सरकार ने जीता विश्वासमत, स्पीकर ने दिल

रांची: गुरुवार को विधानसभा में सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया. विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के लिए भी आज परीक्षा की घड़ी थी. गत कुछ दिनों से उनकी भूमिका को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे. सत्ता पक्ष के सदस्य उनके त्यागपत्र को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे थे. कई विधायकों उपस्थिति और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 5:34 AM

रांची: गुरुवार को विधानसभा में सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया. विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के लिए भी आज परीक्षा की घड़ी थी. गत कुछ दिनों से उनकी भूमिका को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे. सत्ता पक्ष के सदस्य उनके त्यागपत्र को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे थे. कई विधायकों उपस्थिति और उनके मतदान को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी. विधानसभा में इन सारी अटकलबाजियों पर विराम लग गया.

विश्वासमत पर भाषण देते समय किसी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा. विपक्ष ने अपने दायरे में रहकर सत्तापक्ष पर निशाना साधा. सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी धैर्यपूर्वक जवाब दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने आसन की गरिमा बरकरार रखी. सदस्यों ने भी आसन का सम्मान किया. सदन में स्पीकर की भूमिका से सत्ता पक्ष व विपक्ष आश्वस्त दिखा. सदन के अंदर दलों की रंजिश गायब थी. स्पीकर ने सबको मौका दिया.

पक्ष-विपक्ष में हंसी-ठिठोली भी हुई. विश्वासमत के दौरान भी सदन में सब कुछ सामान्य रहा. सरकार ने विश्वासमत हासिल किया और स्पीकर ने अपनी भूमिका से सदस्यों का दिल जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version