प्रभारी सूची लेकर लौटे सोनिया लगायेंगी मुहर

रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद गुरुवार को दिल्ली लौट गये. श्री प्रसाद हेमंत सोरेन की सरकार में पार्टी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की सूची लेकर वह आला कमान से चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुहर के बाद मंत्रियों के नाम की घोषणा होगी. इधर श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 5:34 AM

रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद गुरुवार को दिल्ली लौट गये. श्री प्रसाद हेमंत सोरेन की सरकार में पार्टी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की सूची लेकर वह आला कमान से चर्चा करेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुहर के बाद मंत्रियों के नाम की घोषणा होगी. इधर श्री हरि प्रसाद ने विधायकों के साथ बैठक की. विधायकों से उनकी राय जानने की कोशिश की. कैबिनेट विस्तार में पार्टी के विधायकों ने अपनी दावेदारी ठोकी. प्रभारी को बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए सरकार में भागीदारी जरूरी है.

पलामू, हजारीबाग के विधायकों ने मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने का आग्रह किया. प्रभारी ने विधायकों से चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की. वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी विचार-विमर्श किया गया.

Next Article

Exit mobile version