डीआइजी प्रिया दुबे के घर पर भी छापा

रांची: पटना सीबीआइ ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अधिकारी संतोष कुमार दुबे के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआइ ने इस अधिकारी के विरुद्ध आय से अधिक करीब 1.48 करोड़ रुपये की संपत्ति अजिर्त करने के आरोप में प्राथमिकी (आरसी-17-ए/ 2013-पटना) दर्ज की है. वह दुमका डीआइजी प्रिया दुबे के पति हैं. छापेमारी के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 5:47 AM

रांची: पटना सीबीआइ ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अधिकारी संतोष कुमार दुबे के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआइ ने इस अधिकारी के विरुद्ध आय से अधिक करीब 1.48 करोड़ रुपये की संपत्ति अजिर्त करने के आरोप में प्राथमिकी (आरसी-17-ए/ 2013-पटना) दर्ज की है. वह दुमका डीआइजी प्रिया दुबे के पति हैं. छापेमारी के दौरान चल अचल संपत्ति अजिर्त करने से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

दर्ज प्राथमिकी के आलोक में सीबीआइ ने दिल्ली के अलावा रांची और दुमका स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. प्रिया दुबे के पति दानापुर आरपीएफ में पदस्थापित थे. पिछले दिनों उनका पदस्थापन रांची में हुआ है. सीबीआइ ने रांची में अशोक नगर स्थित मकान पर छापा मारा.

छापेमारी के समय संतोष दुबे अशोक नगर स्थित इस मकान में मौजूद थे. सीबीआइ अधिकारियों ने उनसे घंटों पूछताछ की. अशोक नगर स्थित घर से चल एवं अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. सीबीआइ अधिकारियों का दल इसकी जांच कर रहा है. सीबीआइ की टीम ने दुमका डीआइजी के सरकारी आवास और कार्यालय में भी छापेमारी की. इसके अलावा दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापेमारी की. वहां भी यह कार्रवाई देर तक चली.

Next Article

Exit mobile version