कुणाल घोष की न्यायिक हिरासत बढ़ी
कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाला मामले में एक सत्र अदालत ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष, सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन, उसकी सहयोगी देबजानी मुखर्जी और सारधा रियलिटी के निदेशक मनोज कुमार नागेल की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 15 जनवरी तक बढ़ा दी. अदालत ने सीबीआइ से नागेल पर 10 जनवरी तक स्थिति रिपोर्ट भी मांगी, […]
कोलकाता. सारधा चिटफंड घोटाला मामले में एक सत्र अदालत ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष, सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन, उसकी सहयोगी देबजानी मुखर्जी और सारधा रियलिटी के निदेशक मनोज कुमार नागेल की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 15 जनवरी तक बढ़ा दी. अदालत ने सीबीआइ से नागेल पर 10 जनवरी तक स्थिति रिपोर्ट भी मांगी, क्योंकि उसका नाम आरोप पत्र में नहीं था.