आज भी हो सकती है बारिश, कनकनी बढ़ेगी
परेशानी : पूरा राज्य निम्न दबाव की चपेट में, दिन भर होती रही बारिश आज 10 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान रांची : नये साल में पूरे राज्य के मौसम का मिजाज बदल गया है. पहले सप्ताह की मौज मस्ती पर पानी फिर गया है. पहली जनवरी को दोपहर बाद से शुरू हुई […]
परेशानी : पूरा राज्य निम्न दबाव की चपेट में, दिन भर होती रही बारिश
आज 10 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान
रांची : नये साल में पूरे राज्य के मौसम का मिजाज बदल गया है. पहले सप्ताह की मौज मस्ती पर पानी फिर गया है. पहली जनवरी को दोपहर बाद से शुरू हुई बूंदाबांदी दो जनवरी को भी जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य पर निम्न दबाव का असर है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर पूरे राज्य में है. करीब-करीब सभी जिलों में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पांच जनवरी तक राज्य में हल्की बारिश होती रहेगी. तीन जनवरी को करीब 10 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. चार को पांच तथा पांच जनवरी को करीब तीन मिमी बारिश होने की उम्मीद है. छह जनवरी से आकाश साफ रहने की उम्मीद है. आकाश साफ होने के बाद ठंड और भी बढ़ेगी. बादल रहने की स्थिति में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेसि रहेगा.
शुक्रवार को शहर में हुई 20 मिमी बारिश
राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 20 मिमी बारिश हुई है. शुक्रवार को आकाश में लगातार बादल छाये रहे. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान भी गिर गया है. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि से नीचे है. शुक्रवार को यह 19.7 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. हवा में आद्र्रता रहने के कारण न्यूनतम तापमान काफी ऊपर आ गया है. शुक्रवार को यह 16.3 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पांच जनवरी तक आकाश में बादल छाये रहने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री सेसि के बीच रहेगा.
जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की
बारिश व ठंड को देखते हुए उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने रांचीवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि बारिश बंद होने के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. ऐसे में लोग ठंड से बचें.
– विलंब से आया विमान : रांची. एयर इंडिया का विमान आइसी-809 (मुंबई-दिल्ली-रांची) शुक्रवार को 3.15 घंटा विलंब से रांची पहुंचा. विमान का रांची पहुंचने का समय सुबह 11.45 बजे है, जबकि वह दोपहर 3.00 बजे रांची पहुंचा.