मसजिद कमेटी में गबन करने का आरोपी गिरफ्तार
रांची : बरियातू मसजिद कमेटी के रुपये गबन करने के आरोपी आरिफ खान को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरिफ मसजिद कमेटी का पूर्व सचिव है. इस संबंध में बरियातू थाना में कांड संख्या 249/14 दर्ज की गयी थी. यह मामला न्यायालय में चल रहा था. 17 नवंबर को न्यायालय ने आरिफ खान […]
रांची : बरियातू मसजिद कमेटी के रुपये गबन करने के आरोपी आरिफ खान को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरिफ मसजिद कमेटी का पूर्व सचिव है. इस संबंध में बरियातू थाना में कांड संख्या 249/14 दर्ज की गयी थी. यह मामला न्यायालय में चल रहा था. 17 नवंबर को न्यायालय ने आरिफ खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
इधर, इस मामले में सिटी एसपी अनूप बिरथरे व सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने सुपरविजन किया था. सुपरविजन में मो आरिफ खान पर लगा गबन का आरोप सही पाया गया था. उसके बाद उसके गिरफ्तारी का आदेश निर्गत हुआ था.
बरियातू पुलिस ने इस मामले में मो आरिफ खान के सहयोगी अजहर इमाम को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन उनके परिजनों ने बताया कि वहमुंबई में इलाज कराने गया है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
गौरतलब है कि मसजिद कमेटी के गबन के आरोपी आरिफ खान की गिरफ्तारी की मांग मसजिद कमेटी के वर्तमान कमेटी के संयुक्त सचिव लोटन खान ने भी की थी. बताया जाता है कि मो आरिफ खान को छोड़ने के लिए कुछ अधिकारियों से पैरवी भी की गयी.