फरार दुष्कर्मी कांस्टेबलों का पता लगायेगी एसटीएफ

बदायूं. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को जिले में 14 वर्षीय किशोरी के साथ एक थाना परिसर में बलात्कार करनेवाले दो पुलिसकर्मियों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अपर महानिदेशक (अपराध) एचएस अवस्थी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. एसटीएफ को जांच में लगाया गया है क्योंकि वारदात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:02 PM

बदायूं. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को जिले में 14 वर्षीय किशोरी के साथ एक थाना परिसर में बलात्कार करनेवाले दो पुलिसकर्मियों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अपर महानिदेशक (अपराध) एचएस अवस्थी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. एसटीएफ को जांच में लगाया गया है क्योंकि वारदात के बाद से ही दोनों कांस्टेबल फरार हैं. एडीजी ने कहा कि मेडिकल जांच ने जख्मों की पुष्टि कर दी है, लेकिन बलात्कार की पुष्टि सभी रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी. हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक ने कहा था कि किशोरी की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है. एडीजी ने बताया कि डीएनए नमूने भी लिये गये हैं और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जायेगा. इसी बीच एडीजी ने संवेदनहीनता दिखाते हुए लड़की के परिवार की पहचान का खुलासा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version