माघ मेले की तैयारियां शुरू

350 टेनरियों को चर्म शोधन नहीं करने का निर्देश350 करोड़ रुपये का टेनरियों को होगा नुकसानतीन जनवरी से 17 फरवरी तक बंद रहेंगी टेनरियांकानपुर. माघ मेले के गंगा स्नानों को देखते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर की 350 टेनरियों (चमड़ा कारखानों) को स्नान के तीन दिन पहले अपनी टेनरियों में काम बंद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:02 PM

350 टेनरियों को चर्म शोधन नहीं करने का निर्देश350 करोड़ रुपये का टेनरियों को होगा नुकसानतीन जनवरी से 17 फरवरी तक बंद रहेंगी टेनरियांकानपुर. माघ मेले के गंगा स्नानों को देखते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर की 350 टेनरियों (चमड़ा कारखानों) को स्नान के तीन दिन पहले अपनी टेनरियों में काम बंद करने का निर्देश दिया है, ताकि गंगा को प्रदूषण से बचाया जा सके. स्नान करने आये लोगों को साफ पानी मिल सके. टेनरी मालिक इस बात पर सहमत हो गये हैं कि वह 17 फरवरी तक विभिन्न चरणों में कोई भी गीला काम नहीं करेंगे, जिससे प्रदूषित पानी गंगा में जाये. हालांकि, इतने दिनों तक काम बंद रहने से 350 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. टेनरियों के पास यूरोपीय देशांे सहित अनेक देशों के करोड़ों रुपये के ऑर्डर पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version