हम दुनिया में अकेले नहीं हैं : एंजेलिना जोली
लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और निर्देशक एंजेलिना जोली का कहना है कि लुइस को जानने के बाद उनका धर्म के प्रति झुकाव बढ़ा है. एंजेलिना जोली के निर्देशन की फिल्म ‘अनब्रोकन’ जांपेरिनी पर आधारित है जो द्वितीय विश्वयुद्ध के अमेरिकी उत्तरजीवी एवं ओलिंपियन थे. जांपेरिनी को जानने के बाद एंजेलिना ने अपने धार्मिक […]
लॉस एंजिल्स. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और निर्देशक एंजेलिना जोली का कहना है कि लुइस को जानने के बाद उनका धर्म के प्रति झुकाव बढ़ा है. एंजेलिना जोली के निर्देशन की फिल्म ‘अनब्रोकन’ जांपेरिनी पर आधारित है जो द्वितीय विश्वयुद्ध के अमेरिकी उत्तरजीवी एवं ओलिंपियन थे. जांपेरिनी को जानने के बाद एंजेलिना ने अपने धार्मिक पहलू से प्रेम करना शुरू किया. वह उनकी जीवन यात्रा से प्रेरित हुई हैं. एंजेलिना ने कहा, जब आपके सामने एक बाधा हो तो इसके आगे हथियार डालने की बजाय इसे चुनौती के रूप में लेना होगा. हम दुनिया में अकेले नहीं हैं. एंजेलिना को लगता है कि मानव जीवन से भी कोई बढ़ कर चीज है लेकिन वह नहीं जानतीं कि इसे क्या कहें.