सलमान ने नये साल पर पूरे गांव को दिया तोहफा
मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान खास तौर पर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. नये साल पर उन्होंने एक पूरे गांव को खास तोहफा दिया. दरअसल सलमान इन दिनों फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग में बिजी हैं और यह शूटिंग महाराष्ट्र के करजत गांव में चल रही है. इसी दौरान सलमान का गांव […]
मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान खास तौर पर अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. नये साल पर उन्होंने एक पूरे गांव को खास तोहफा दिया. दरअसल सलमान इन दिनों फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग में बिजी हैं और यह शूटिंग महाराष्ट्र के करजत गांव में चल रही है. इसी दौरान सलमान का गांव वालों को तोहफा देने का मन हुआ और तभी उन्होंने कुछ पेंटर्स को बुलाकर फिल्म की क्रू के साथ इस पूरे गांव को पेंट कर डाला.हालांकि सलमान के इस अनोखे गिफ्ट से उनके क्रू मेंबर कुछ हिचकिचा रहे थे लेकिन सलमान ने खुद अपने हाथ से पेंट किया. कुछ ही पलों में पूरा गांव रंग-बिरंगे रंगों में पेंट कर डाला. सलमान के इस हसीन तोहफे से गांव का हर व्यक्ति बेहद खुश है. लोग सलमान की बेहद तारीफें कर रहे हैं. बताया जाता है कि सलमान खुद ही फिल्म फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का पोस्टर डिजाइन करेंगे जो एक डिजिटल पोस्टर होगा. सलमान इस पेंटिग के जरिये अपने ऑफ स्क्र ीन टैलेंट को लोगों के सामने लायेंगे. गौरतलब है कि सलमान पेंटिंग्स का शौक भी रखते हैं.