इको व सन्नी क्लब की टीम विजयी

ओयना गांव में युवा महोत्सव का दूसरा दिनपिठोरिया. राष्ट्रीय युवा विकास संघ नेवरी विकास द्वारा क्षेत्र के ओयना गांव में दो जनवरी से 12 जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है़ इसके तहत शनिवार को स्वामी विवेकानंद प्रथम रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई़ मैच का उदघाटन गांव के दशरथ पाहन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:02 PM

ओयना गांव में युवा महोत्सव का दूसरा दिनपिठोरिया. राष्ट्रीय युवा विकास संघ नेवरी विकास द्वारा क्षेत्र के ओयना गांव में दो जनवरी से 12 जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है़ इसके तहत शनिवार को स्वामी विवेकानंद प्रथम रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई़ मैच का उदघाटन गांव के दशरथ पाहन ने किया. पहले मैच में इको फुटबॉल क्लब ने अरगोड़ा फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित किया़ दूसरे मैच में सन्नी स्पोर्ट्स क्लब ने जीएफसी गाड़ीगांव को 1-0 से पराजित किया़ इको फुटबॉल क्लब के जीतू व सन्नी स्पोर्ट्स क्लब के अनमोल कुमार को मैन ऑफ द मैच बने. मौके पर प्रमुख सुदेश उरांव, सुबोध कुमार, नरेंद्र कुमार, शकील परवेज, पन्ना लाल महतो, रणधीर चौधरी, अमृत सिंह व बबलू राम सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version