जयपाल सिंह मुंडा की समाधि पर श्रद्धा के फूल चढ़ाये
डीडीसी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएंखूंटी. जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री शनिवार को उनकी जन्मस्थली टकरा गांव गये. वहां उनकी समाधि स्थल पर श्रद्घा सुमन अर्पित किया और उनके परिजनों की सुधि ली. मौके पर उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में सात […]
डीडीसी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएंखूंटी. जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री शनिवार को उनकी जन्मस्थली टकरा गांव गये. वहां उनकी समाधि स्थल पर श्रद्घा सुमन अर्पित किया और उनके परिजनों की सुधि ली. मौके पर उन्होंने गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में सात चापानल हैं, लेकिन सभी खराब हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन दिया. समस्याओं के संबंध में डीडीसी ने बीडीओ विनय मनीष लकड़ा को मनरेगा के तहत अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. डीडीसी ने टकरा गांव में बन रहे अखड़ा सह सांस्कृतिक केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान काम बंद पाया गया और अनियमितता भी उजागर हुई. इस पर संवेदक व कनीय अभियंता को नोटिस जारी करने का निर्देश डीडीसी ने दिया गया. मौके पर डीआरडीए के निदेशक केबी पांडेय व सीओ कानूराम नाग सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.