धनबाद में एम्स खोलने के लिए सीएम से आग्रह (आवश्यक)
रांची : धनबाद में एम्स खोलने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से आग्रह किया गया है. नागरिक मंच के प्रदीप कुमार सोनथालिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि धनबाद एम्स खोलने की सारी अर्हता पूरी करता है. भौगोलिक नक्शे पर झारखंड के मध्य में धनबाद अवस्थित है. धनबाद रेल, सड़क, […]
रांची : धनबाद में एम्स खोलने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से आग्रह किया गया है. नागरिक मंच के प्रदीप कुमार सोनथालिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि धनबाद एम्स खोलने की सारी अर्हता पूरी करता है. भौगोलिक नक्शे पर झारखंड के मध्य में धनबाद अवस्थित है. धनबाद रेल, सड़क, विमान (अंडाल एयरपोर्ट) मार्ग से जुड़ा हुआ है. यहां पर एम्स जैसे अस्पताल खुलने पर गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा जिले की लगभग एक करोड़ जनता को काफी आसानी होगी. श्री सोनथालिया ने कहा है कि धनबाद में फिलहाल कोई अच्छा अस्पताल नहीं है. यहां के लोग दुर्गापुर, कोलकाता व मद्रास जाकर इलाज कराते हैं. संताल परगना के साहेबगंज, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा जिले भी धनबाद से सड़क मार्ग से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एम्स धनबाद और देवघर में खोला जाये. धनबाद में 50 वर्ष पूर्व ही आइएसएम, सीएमआरआइ, बीआइटी सिंदरी, एफसीएल जैसे संस्थान खुले, लेकिन एफसीआइ, केएमसीएल, थापर सहित कई रोलिंग मिल व कोक इंडस्ट्री बंद हो गये.