रहाटे व गोयल बनेंगे प्रधान सचिव

रांची. राज्य सरकार आरकेजी रहाटे व आलोक गोयल को प्रधान सचिव पद पर प्रोन्नति देगी. इसे लेकर डीपीसी की बैठक जल्द होगी. दोनों 1990 बैच के आइएएस अफसर हैं. फिलहाल श्री रहाटे को ऊर्जा सचिव बनाया गया है. हाल ही में वह केंद्र से यहां लौटे हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:02 PM

रांची. राज्य सरकार आरकेजी रहाटे व आलोक गोयल को प्रधान सचिव पद पर प्रोन्नति देगी. इसे लेकर डीपीसी की बैठक जल्द होगी. दोनों 1990 बैच के आइएएस अफसर हैं. फिलहाल श्री रहाटे को ऊर्जा सचिव बनाया गया है. हाल ही में वह केंद्र से यहां लौटे हैं.