न्याय की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाला
तसवीर राज कौशिक की हैसंवाददाता, रांची असम हिंसा में मारे गये आदिवासियों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा के तत्वावधान में मौन जुलूस निकला गया. मौन जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम से शुरू होकर कचहरी रोड, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर जाकर खत्म हुआ. मौन जुलूस में […]
तसवीर राज कौशिक की हैसंवाददाता, रांची असम हिंसा में मारे गये आदिवासियों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा के तत्वावधान में मौन जुलूस निकला गया. मौन जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम से शुरू होकर कचहरी रोड, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर जाकर खत्म हुआ. मौन जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में बैनर थामे हुए थे, जिसमें असम सरकार हाय हाय…मारे गये आदिवासियों के परिजनों को न्याय दो, जैसे नारे लिखे हुए थे. मौन जुलूस की समाप्ति के बाद प्रार्थना सभा के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने जानकारी दी कि असम में पिछले कई वर्षों से आदिवासियों की हत्याएं हो रही हैं. इसके बावजूद असम सरकार दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. सरकार आदिवासियों को सुरक्षा देने में भी विफल रही है. उन्होंने कहा कि असम में मारे गये आदिवासियों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. इसके अलावा उनके रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था हो. मौन जुलूस में संजय कुजूर, सुनील गाड़ी, रवि खलखो, विजय मंुडा, सती तिर्की, जितू लिंडा, प्रदीप तिर्की, विजय लकड़ा, संजय उरांव, सीतामनी कुजूर, संगीता गाड़ी, रूपा उरांव, फूलमनी उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.