बंधु ने छोड़ा तृणमूल कांग्रेस
झारखंड जनाधिकार मंच का पुनर्गठन करेंगेसंवाददाता, रांची पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बंधु तिर्की ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के आलाकमान की उदासीनता व उपेक्षा से […]
झारखंड जनाधिकार मंच का पुनर्गठन करेंगेसंवाददाता, रांची पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बंधु तिर्की ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के आलाकमान की उदासीनता व उपेक्षा से उन्हें निराशा हुई. चुनाव के दौरान पार्टी का कोई भी बड़ा नेता या स्टार प्रचारक प्रचार के लिए नहीं आया. न ही संसाधन ही मुहैया कराये गये. बंधु ने कहा कि उन्होंने पांच सीटों से प्रत्याशी उतारने का सुझाव दिया था पर शीर्ष नेतृत्व ने दस सीटों की बात कही. इस वजह से चुनाव में हार हुई. बंधु ने कहा कि वह फिर से झारखंड जनाधिकार मंच का पुनर्गठन करेंगे और जनविरोधी नीतियों व कामों के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में मो इसलाम सहित अन्य उपस्थित थे.