पाक सरकार ने लखवी की जमानत को चुनौती दी

इसलामाबाद. पाकिस्तान सरकार ने लश्करे तैयबा के आतंकी और मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को जमानत दिये जाने के आतंकवाद निरोधी अदालत के फैसले को शनिवार को इसलामाबाद हाइकोर्ट में चुनौती दी. अभियोजन प्रमुख चौधरी अजहर ने कहा, उपरी अदालतें शीतकालीन अवकाश के कारण आगामी आठ जनवरी तक बंद हैं तो फिर याचिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:02 PM

इसलामाबाद. पाकिस्तान सरकार ने लश्करे तैयबा के आतंकी और मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को जमानत दिये जाने के आतंकवाद निरोधी अदालत के फैसले को शनिवार को इसलामाबाद हाइकोर्ट में चुनौती दी. अभियोजन प्रमुख चौधरी अजहर ने कहा, उपरी अदालतें शीतकालीन अवकाश के कारण आगामी आठ जनवरी तक बंद हैं तो फिर याचिका कैसे दायर की गयी, इस अजहर ने कहा, ‘सरकार ने इसलामाबाद हाइकोर्ट से आग्रह किया था कि वह आपात मामले के तौर पर विचार करते हुए याचिका को स्वीकार करे.’ हाइकोर्ट इस मामले पर सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर करेगी. याचिका में सरकार ने कहा है, ‘आतंकवाद विरोधी अदालत ने लखवी को जमानत देते हुए इस मामले में गवाही को नजरअंदाज किया. लखवी के खिलाफ ठोस गवाही मौजूद होने के बावजूद उसे जमानत दी गयी.’ आतंकवाद विरोधी अदालत का आदेश उचित नहीं है, क्योंकि आरोपी के खिलाफ महत्वपूर्ण गवाहों को पेश करने के लिए अभियोजन पक्ष को थोड़े और समय की जरूरत थी.’ लखवी के वकील ने प्रक्रियाओं में देरी की और उसने अदालत से आग्रह किया कि लखवी को जमानत देने के फैसले को खारिज किया जाये.

Next Article

Exit mobile version