नेशनल साइंस ओलिंपियाड में अम्मार झारखंड में अव्वल
कांके. 17वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड में कांके मिल्लत कॉलोनी के छात्र मो अम्मार अहमद को झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. 12 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता में मो अम्मार को इंटरनेशनल स्तर पर 464वां स्थान मिला. इस उपलब्धि के लिए उसे पांच हजार रुपये नकद, गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मो […]
कांके. 17वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड में कांके मिल्लत कॉलोनी के छात्र मो अम्मार अहमद को झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. 12 नवंबर को हुई इस प्रतियोगिता में मो अम्मार को इंटरनेशनल स्तर पर 464वां स्थान मिला. इस उपलब्धि के लिए उसे पांच हजार रुपये नकद, गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मो अम्मार अहमद सरला बिरला पब्लिक स्कूल के प्रथम वर्ग का छात्र है. उसके पिता डॉ अंसार अहमद रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय में अस्सिटेंट प्रोफेसर हैं.