डीजीपी की बैठक का जोड़

डीजीपी की बैठक में ये फैसले लिये गयेस्कूल बसों को वैकल्पिक रूट दिया जायेगा- नगर निगम ने मेन रोड व सर्कुलर रोड में सड़क पर पार्किंग बना दिया, इसे बंद किया जाये.- मेन रोड और सुर्कलर रोड में पीक आवर में रिक्शा-ठेला का परिचालन बंद रहेगा.- मेन रोड में 150 रिक्शा ही चलेगा. इसे लॉटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:02 PM

डीजीपी की बैठक में ये फैसले लिये गयेस्कूल बसों को वैकल्पिक रूट दिया जायेगा- नगर निगम ने मेन रोड व सर्कुलर रोड में सड़क पर पार्किंग बना दिया, इसे बंद किया जाये.- मेन रोड और सुर्कलर रोड में पीक आवर में रिक्शा-ठेला का परिचालन बंद रहेगा.- मेन रोड में 150 रिक्शा ही चलेगा. इसे लॉटरी के जरिये टोकन दिया जायेगा.- सड़कों पर जहां-तहां लगे होर्डिंग को नगर निगम तीन दिनों के भीतर हटायेगा.- अभी 21 चौक पर ट्रैफिक लाइट है, और चौक पर भी लगाये जायेंगे. – सड़क के बीच के पोल व चौक के ट्रांसफरमर को हटाया जायेगा. – खादगढ़ा बस स्टैंड की बसें सड़क पर नहीं लगेगी. सड़क पर सवारी को उतारना, चढ़ाना बंद होगा. – स्कूल बसों को वैकल्पिक रूट दिया जायेगा. कमेटी करेगी रूट का निर्धारण- कई सड़कों पर वन-वे सिस्टम लागू किया जायेगा.- पार्किंग के लिए सरकारी जमीन चिह्नित की जायेगी. – रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड ऑटो की संख्या बढ़ायी जायेगी.- परमिट वाले ऑटो को पुलिस टोकन जारी करेगी.- डिवाइडर पर बने अनावश्यक कट को बंद किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version