सैंपल जांच के बाद बंटेगी धोती, साड़ी, लुंगी

रांची में वितरण रोका गयासंजय, रांचीरांची जिले की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों से गरीब परिवार की महिलाओं-पुरुषों को साड़ी, धोती व लुंगी के वितरण पर रोक लगा दी गयी है. नयी सरकार बनने के बाद रांची पहुंचे स्टॉक से सैंपल लेकर इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गये हैं. जिला अनुभाजन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:02 PM

रांची में वितरण रोका गयासंजय, रांचीरांची जिले की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों से गरीब परिवार की महिलाओं-पुरुषों को साड़ी, धोती व लुंगी के वितरण पर रोक लगा दी गयी है. नयी सरकार बनने के बाद रांची पहुंचे स्टॉक से सैंपल लेकर इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गये हैं. जिला अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर)अशोक कुमार सिंह ने सरकार के निर्देश पर सैंपल खाद्य आपूर्ति विभाग को जांच के लिए उपलब्ध कराये हैं. इधर पीडीएस दुकानदारोंं से कहा गया है कि वे अगले आदेश तक धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण नहीं करेंगे. जांच के बाद ही इनका वितरण होगा. वहीं उपायुक्त, जामताड़ा ने कहा कि उनके यहां वितरण का काम पूरा हो गया है. कोडरमा से मिली जानकारी के अनुसार वहां धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण शुरू नहीं हुआ है.शुरू से ही गुणवत्ता पर उठते रहे हैं सवाल हेमंत सरकार के समय शुरू धोती, साड़ी, लुंगी वितरण योजना पर शुरू से सवाल खड़े होते रहे हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग के जरिये बीपीएल महिला-पुरुष को धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण शुरू किया गया है. गरीबों को यह कपड़े वर्ष में दो बार 10-10 रु की दर से दिये जाने हैं. वितरण शुरू होने के बाद से ही कपड़ों की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं. जिस साड़ी की कीमत खुले बाजार में 90-100 रुपये होने का दावा किया जा रहा है, उसे सरकार ने 190 रुपये प्रति की दर से खरीदा है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत राज्य भर के कुल 35,09,833 बीपीएल परिवारों के एक-एक स्त्री-पुरुष को वर्ष में दो-दो धोती तथा साड़ी या लुंगी उपलब्ध करायी जानी है. यानी एक वर्ष में करीब 70 लाख साड़ी व 70 लाख धोती या लुंगी का वितरण होगा. चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 230 करोड़ का बजट रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version