आरके श्रीवास्तव ने एएआइ अध्यक्ष का पदभार संभाला
रांची : झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. वे 2018 जनवरी तक इस पद पर बने रहेंगे. दो जनवरी को उन्होंने नव पदस्थापित जगह पर योगदान दिया. वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के प्रधान सचिव रह चुके हैं. […]
रांची : झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. वे 2018 जनवरी तक इस पद पर बने रहेंगे. दो जनवरी को उन्होंने नव पदस्थापित जगह पर योगदान दिया. वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के प्रधान सचिव रह चुके हैं. इसके बाद उन्होंने नगर विकास सचिव, योजना विकास सचिव और ऊर्जा सचिव के पद पर भी अपना योगदान दिया था. वे 2006-07 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. पिछले वर्ष वह झारखंड आये थे.