रेडी-टू-फूड में लाया जायेगा बदलाव : डॉ लुइस
मंत्री ने दिया सचिव को निर्देशसंवाददाता, दुमकाझारखंड सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धातृ महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे पैकेट बंद पोषाहार रेडी-टू फूड में बदलाव करने के मूड में है. विभागीय स्तर पर इसका निर्णय जल्द ही हो सकता है. समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने इस बाबत एक […]
मंत्री ने दिया सचिव को निर्देशसंवाददाता, दुमकाझारखंड सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धातृ महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे पैकेट बंद पोषाहार रेडी-टू फूड में बदलाव करने के मूड में है. विभागीय स्तर पर इसका निर्णय जल्द ही हो सकता है. समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने इस बाबत एक निर्देश विभागीय सचिव को दिया है. प्रभात खबर से बातचीत में डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को ही इस बाबत दूरभाष पर विभागीय सचिव को निर्देश दिया है. रांची पहुंचकर वह इस विषय पर ठोस निर्णय लेंगी. डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि दुमका ही नहीं पूरे राज्य में इस रेडी टू फूड को लाभुक पसंद नहीं कर रहे हैं. जगह-जगह से शिकायतें भी मिली हैं.