ओके…पंचायत समिति की बैठक में दी गयी कई जानकारी

फोटो – हैकस्तूरबा स्कूल के लिए स्थल चयन होगा नगरऊंटारी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख लता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पंचायत समिति की बैठक में शामिल होने के लिए एक वर्ष के लिए चितविश्राम पंचायत के मुखिया यमुना सेठ, पाल्हेकला के मुखिया मथुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:02 PM

फोटो – हैकस्तूरबा स्कूल के लिए स्थल चयन होगा नगरऊंटारी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख लता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पंचायत समिति की बैठक में शामिल होने के लिए एक वर्ष के लिए चितविश्राम पंचायत के मुखिया यमुना सेठ, पाल्हेकला के मुखिया मथुरा राम व जंगीपुर की मुखिया इंदू देवी का चयन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु छह जनवरी को टीम आयेगी, जो स्थल चयन करेगी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण बभनीखांड़ डैम के निकट कराने का प्रतिवेदन भेजा गया है. सभी पंचायतों के वार्ड का गठन कर उसे प्रकाशित कर दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. पंचायत समिति के सदस्यों ने वन विभाग मंे होनेवाले कार्यों की जानकारी मांगी तथा पाल्हेकला, हलिवंता व रक्सा ग्राम से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध अंचलाधिकारी से किया. चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि बिजली नहीं रहने से अस्पताल में रखा वैक्सिन खराब हो जाता है. मनरेगा के तहत मजदूरों के मजदूरी भुगतान कर दिये जाने की जानकारी सदस्यों को दी गयी. बैठक में उपप्रमुख नारद प्रजापति, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान, पंचायत समिति सदस्य भोला राम, राकेश चौबे, यमुना सेठ, अजय कुमार, इंदू देवी, मथुरा राम सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व पंचायत सचिव बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version