खोजी दलों को मिलीं चार वस्तुएं

जकार्ता/सिंगापुर. जावा समुद्र में एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान की खोज के दौरान धातु से बनी चार बड़ी वस्तुएं मिली हैं और यह पता चला है कि 162 लोगों को लेकर जा रहा विमान हादसे के वक्त अनाधिकृत समय में उड़ रहा था. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस बहुराष्ट्रीय खोजकर्ता पीडि़तों के शव, एयरबस 320 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:02 PM

जकार्ता/सिंगापुर. जावा समुद्र में एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान की खोज के दौरान धातु से बनी चार बड़ी वस्तुएं मिली हैं और यह पता चला है कि 162 लोगों को लेकर जा रहा विमान हादसे के वक्त अनाधिकृत समय में उड़ रहा था. अत्याधुनिक उपकरणों से लैस बहुराष्ट्रीय खोजकर्ता पीडि़तों के शव, एयरबस 320 के ब्लैक बाक्स रिकार्डर तथा मलबे को समुद्री जल में खोजने में लगे हैंं. इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख बमबंग सोएलिस्तयो ने जकार्ता में संवाददाताओं से कहा कि हमें दुर्घटनाग्रस्त विमान के चार बड़े हिस्से मिले हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ी वस्तु का रात के समय एक खोजी पोत द्वारा पता लगाया गया, जबकि तीन अन्य का शनिवार को समुद्र के तल पर पता लगा. इन तीन में से सबसे बड़ा हिस्सा करीब 18 मीटर लंबा है. दो वस्तुएं पंागकलां बन के पास समुद्र तल में मिलीं. एक वस्तु 9.4 मीटर लंबी गुणा 4.8 मीटर चौड़ी तथा आधा मीटर ऊंचाई की है, जबकि इसके पास ही मिली दूसरी वस्तु 7.2 मीटर गुणा आधा मीटर माप की है.

Next Article

Exit mobile version