चीन में हादसों में 16 लोगों की मौत
बीजिंग. चीन में तीन अलग-अलग हादसों में पांच दमकल कर्मियों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन के उत्तरपूर्वी हेलांगजियांग प्रांत के हारबिन शहर में एक गोदाम के आग लगने से ढह जाने के कारण दमकल दल के पांच […]
बीजिंग. चीन में तीन अलग-अलग हादसों में पांच दमकल कर्मियों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन के उत्तरपूर्वी हेलांगजियांग प्रांत के हारबिन शहर में एक गोदाम के आग लगने से ढह जाने के कारण दमकल दल के पांच कर्मी मारे गये और 14 अन्य घायल हो गये. दमकलकर्मी गोदाम में आग बुझा रहे थे. दूसरी दुर्घटना हुनान प्रांत के शेनझाउ शहर में हुई. यहां एक अलौह धातु कंपनी की छत और मचान ढह जाने के कारण निर्माण कार्य में लगे छह मजदूरों की मौत हो गयी. उधर, अधिकारियों ने कहा कि गुआंगदोंग प्रांत में एक सुरंग के ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी.