बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल
तसवीर सभी ने लिया है रांची: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. अधिकांश नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर नाले का पानी बहने लगा है. कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के समक्ष नाली की पानी बह रहा है. वहीं कोकर डिस्टलरी पुल के […]
तसवीर सभी ने लिया है रांची: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. अधिकांश नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर नाले का पानी बहने लगा है. कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के समक्ष नाली की पानी बह रहा है. वहीं कोकर डिस्टलरी पुल के समीप भी नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. नाली जाम होने के कारण मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी के समक्ष भी यही हालत है. यही स्थिति बहू बाजार रोड, रातू रोड और हरमू रोड की भी रही. गली मोहल्लों की स्थिति और बदतर हो गयी है. बारिश के कारण शनिवार को गली मोहल्ले से कचरे का उठाव भी नहीं हुआ. इससे मोहल्ले के सड़कों पर कचरा फैल गया है. रेन कोट लेकर निकले घर से: दिन भर बादल छाये रहने से कामकाजी लोग शनिवार को अपने घर से ठंड के कपड़े के साथ बरसाती व रेन कोट पहन कर निकले. अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे.