मोदी के प्रतिद्वंद्वी संजय जोशी संघ के सम्मेलन में शामिल हुए
अहमदाबाद. भाजपा के पूर्व महासचिव और आरएसएस प्रचारक संजय जोशी संगठन के चल रहे सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे जिससे उनकी भगवा पार्टी में वापसी की अटकलों को बल मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंद्वी माने जानेवाले जोशी को 2005 में कथित तौर पर उनसे जुड़ी एक सीडी को […]
अहमदाबाद. भाजपा के पूर्व महासचिव और आरएसएस प्रचारक संजय जोशी संगठन के चल रहे सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे जिससे उनकी भगवा पार्टी में वापसी की अटकलों को बल मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंद्वी माने जानेवाले जोशी को 2005 में कथित तौर पर उनसे जुड़ी एक सीडी को लेकर विवाद के बाद पार्टी पद से निष्कासित कर दिया गया था. जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कल सम्मेलन के समाप्त हो जाने के बाद इस संबंध में बात करेंगे.’ संवाददताओं ने उनसे सवाल किया था कि गुजरात में कार्यकर्ता शिविर का उनका दौरा क्या भाजपा में उनकी औपचारिक वापसी के पहले का कदम है. जोशी को 2012 में विधानसभा चुनावांे के पहले उत्तर प्रदेश का भाजपा प्रभारी बनाया गया था और उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. रिपोर्टों के अनुसार मोदी, जोशी के पद पर बने रखने के पक्ष में नहीं थे.