सुस्ती छोड़ कामों में तेजी लाएं बैंक : मोदी

एजेंसियां, पुणेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों से कामकाज में सुस्ती छोड़ तेजी लाने का आह्वान किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह बैंकों के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप के खिलाफ हैं, लेकिन जनहित में जरूरी हस्तक्षेप का समर्थन करते हैं. मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र से ऐसे बैंक स्थापित करने की बात कही है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:02 PM

एजेंसियां, पुणेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों से कामकाज में सुस्ती छोड़ तेजी लाने का आह्वान किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह बैंकों के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप के खिलाफ हैं, लेकिन जनहित में जरूरी हस्तक्षेप का समर्थन करते हैं. मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र से ऐसे बैंक स्थापित करने की बात कही है, जो दुनिया के शीर्ष बैंकों में शामिल हों. उन्होंने कहा कि बैंकों को पेशेवर ढंग से चलाये जाने की जरूरत है.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष कार्यकारियों को दो दिन चले सम्मेलन ‘ज्ञान संगम’ के आखिरी दिन मोदी ने कहा कि जवाबदेही बेहद जरूरी है. मोदी ने कहा कि सरकार का कोई निहित स्वार्थ नहीं है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इससे मजबूती हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप से आम आदमी की आवाज इन संस्थानों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. मोदी ने कहा कि बैंकों को आम आदमी की मदद में सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बैंक साइबर अपराध से निपटने के लिए प्रतिबद्ध टीम बनाएं. उन्होंने वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में कमजोरी के मुद्दे को भी रेखांकित किया.

Next Article

Exit mobile version