शिव सेना ने किया गुलाम अली के शो का विरोध
अहमदाबाद. शिव सेना ने विरोध-प्रदर्शन कर मांग की कि शहर में रविवार को आयोजित होने जा रहे पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का संगीत समारोह रद्द किया जाये. पुलिस ने कहा कि शिव सेना के 15 प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर पीवी जडेजा ने बताया, शिव सैनिक गुलाम अली […]
अहमदाबाद. शिव सेना ने विरोध-प्रदर्शन कर मांग की कि शहर में रविवार को आयोजित होने जा रहे पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का संगीत समारोह रद्द किया जाये. पुलिस ने कहा कि शिव सेना के 15 प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर पीवी जडेजा ने बताया, शिव सैनिक गुलाम अली के शो के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिव सेना की मध्य गुजरात इकाई के अध्यक्ष अशोक शर्मा और 14 अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.