इसलाम में दहशत का स्थान नहीं : मौलाना अब्दुल अहद…..ओके

फोटो : जलसा को संबोधित करते मौलाना अब्दुल अहद-फातिमा एकेडमी में जलसा का आयोजनइटकी. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर फतिमा गर्ल्स एकेडमी में रविवार को जलसा का आयोजन किया गया. मौके पर अपने संबोधन में इसलामिक अरबिक कॉलेज, भदोही (उप्र) के प्राचार्य मौलाना अब्दुल अहद फलाही ने कहा कि इसलाम की बुनियादी तालिम इनसानियत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 3:02 PM

फोटो : जलसा को संबोधित करते मौलाना अब्दुल अहद-फातिमा एकेडमी में जलसा का आयोजनइटकी. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर फतिमा गर्ल्स एकेडमी में रविवार को जलसा का आयोजन किया गया. मौके पर अपने संबोधन में इसलामिक अरबिक कॉलेज, भदोही (उप्र) के प्राचार्य मौलाना अब्दुल अहद फलाही ने कहा कि इसलाम की बुनियादी तालिम इनसानियत की है, इसमें दहशत का कोई स्थान नहीं है. मुहब्बत व अमन ही इसलाम का मुख्य पैगाम है. जलसा की अध्यक्षता कर रहे मौलाना नसीम अनवर नदवी ने कहा कि एक सच्चे मुसलमान के लिए इसलाम को अपने अंदर दाखिल करना है. जलसा को मौलाना शमसुद्दीन नदवी, कारी नजीर अहमद फुरकानी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. जरनीन शफा सहित एकेडमी की छात्राओं ने नात व नज्म प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में वसीउर्रहमान, वसीम अकरम, तसलीम रजा अली हसन, मुफ्ती सोएब मोजाहरी, नइम गंझू, तब्स्सुम फातिमा, बिलकिस यासमीन, हाजी इसराफिल सहित अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version