मडोना ने मंडेला, लूथर किंग की तसवीरों पर सफाई दी
लॉस एंजिल्स. पॉप स्टार मडोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला की छेड़छाड़ की गयी तसवीरें पोस्ट करने के बाद उठे विवाद पर सफाई दी है. टीएमजेड की खबर के अनुसार, गायिका (56) ने अपना बचाव करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि उन तसवीरों से किसी […]
लॉस एंजिल्स. पॉप स्टार मडोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला की छेड़छाड़ की गयी तसवीरें पोस्ट करने के बाद उठे विवाद पर सफाई दी है. टीएमजेड की खबर के अनुसार, गायिका (56) ने अपना बचाव करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि उन तसवीरों से किसी का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था.मडोना ने दो जनवरी को अपने पेज पर ब्लैक एंड व्हाइट तसवीरों की एक शृंखला पोस्ट की थी. इन तसवीरों में मंडेला, लूथर किंग और कई सारी हस्तियों के चेहरों पर काले रंग का तार बंधा हुआ था. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया, यह किसी प्रकार का अपराध, अपमान या जातिवाद नही है. उन्होंने आगे लिखा, ये वे हस्तियां हैं जिन्होंने अलग रास्ता अपनाया और सफलता हासिल कर दिलों को जीता.