-मार्च तक तैयार हो सकता है खाका-ब्लॉक लेवल तक के नेताओं से मांगेगी रायएजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस में नयी जान फूंकने का खाका मार्च तक तैयार हो सकता है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से पार्टी को पटरी पर लाने एवं कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार करने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओंं के विचार जानने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि 24 दिसंबर को राहुल गांधी की ओर से पार्टी महासचिवों को जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं से विचार लेने के निर्देश दिये जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश प्रमुखों को औपचारिक रूप से पत्र लिख कर उन्हें फरवरी के अंत तक विचार जानने के बाद रिपोर्ट पेश करने को कहा. एआइसीसी की बैठक मार्च में होने की संभावना है, जिसमें इन सुझावों पर विचार किया जायेगा. इन्हें एक पुस्तिका की शक्ल दी जायेगी.पार्टी के विचारणीय विषयत्रजमीनी स्तर पर पार्टी को कैसे मजबूत किया जा सकता हैत्रसंगठनात्मक ढांचे में किस तरह के बदलाव की जरूरत हैत्रकांग्र्रेस की विचारधारा को कार्यकर्ता लोगों तक कैसे पहुंचायेंपार्टी की दुविधात्रपार्टी को उदार हिंदू वोट पर पकड़ फिर से स्थापित करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा संदेश जा रहा है कि कांग्रेस केवल अल्पसंख्यकों की बात कर रही है और हिंदू वोटों की उसे कोई चिंता नहीं है.त्रपार्टी में एक वर्ग का मत है कि पार्टी ने धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे को इस हद तक खींच दिया है कि ऐसा लगता है कि वह अल्पसंख्यकवाद की वकालत कर रही हो और इसे सही करने की जरूरत है.चिंताजनक स्थितित्रपारंपरिक ब्राह्मण वोटर छिटकेत्रहिंदी भाषी क्षेत्र में दलित, ओबीसी जनाधार घटा
BREAKING NEWS
कांग्रेस में नयी जान फूंकेंगे सोनिया-राहुल
-मार्च तक तैयार हो सकता है खाका-ब्लॉक लेवल तक के नेताओं से मांगेगी रायएजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस में नयी जान फूंकने का खाका मार्च तक तैयार हो सकता है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से पार्टी को पटरी पर लाने एवं कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार करने के लिए जमीनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement