ग्लोबल वार्मिंग ने बदला वाइन का स्वाद
एजेंसियां, लंदनग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव दुनिया की चंद सबसे बढि़या वाइन्स के स्वाद पर भी पड़ने लगा है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण अंगूरों के पकने के तरीके में बदलाव हुआ है, जो इस स्वाद में बदलाव का कारण है.वैज्ञानिकों ने कहा कि पाइनोट नोएर, मेरलॉट और चार्डोने नामक अंगूर अब […]
एजेंसियां, लंदनग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव दुनिया की चंद सबसे बढि़या वाइन्स के स्वाद पर भी पड़ने लगा है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण अंगूरों के पकने के तरीके में बदलाव हुआ है, जो इस स्वाद में बदलाव का कारण है.वैज्ञानिकों ने कहा कि पाइनोट नोएर, मेरलॉट और चार्डोने नामक अंगूर अब ज्यादा जल्दी पक रहे हैं और इस वजह से इनके पकने पर बनने वाले यौगिकों और फ्लेवर के एसिड में मौजूद मिठास के साथ अनुपात में भी सूक्ष्म बदलाव हो रहा है.स्वीडन की ल्युंड यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर किंबर्ली निकोलस ने साइंटिफिक अमेरिकन नामक पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा, जलवायु परिवर्तन उन अलग-अलग वाइन के उन अलग-अलग स्वादों पर असर डालना शुरू कर रहा है, जिनके जरिये आप अपने पसंदीदा रेड्स एंड व्हाइट्स को पहचानते और उन पर भरोसा करते हैं.