राशि वितरण करने की मांग
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के पिपरडीह पंचायत के ग्रामीणों ने विज्ञप्ति जारी कर पंचायत के मुखिया व पंसस पर आधार कार्ड का पैसा वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए चार दिन के अंदर राशि वितरण कराने की मांग किया है. चार दिन के अंदर राशि वितरण नहीं होने पर ग्रामीण मुखिया व पंचायत समिति सदस्य […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के पिपरडीह पंचायत के ग्रामीणों ने विज्ञप्ति जारी कर पंचायत के मुखिया व पंसस पर आधार कार्ड का पैसा वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए चार दिन के अंदर राशि वितरण कराने की मांग किया है. चार दिन के अंदर राशि वितरण नहीं होने पर ग्रामीण मुखिया व पंचायत समिति सदस्य का घेराव करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुखिया व पंसस द्वारा बारोडीह व सरहसताल ग्राम में कुछ लोगों के बीच पैसा बांटा गया तथा शेष गांव के लोगों को राशि नहीं दी गयी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. दोनों पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने गांवों में छठ पर्व के समय राशि का वितरण कर दिया था. मांग करने वालों में अशोक राम, विशुन ठाकुर, अवधेश चंद्रवंशी, वंशरोपण राम, विश्वनाथ राम, शीतल राम, मलय राम, मनमतिया देवी सहित अन्य का नाम शामिल है.