एजेंसियां, जकार्ता/सिंगापुरजावा में बचावकर्मियों ने एक और शव तथा एयर एशिया विमान की पांचवीं बड़ी वस्तु बरामद की है. इसका आकार 9.8 गुणा 1.1 गुणा 0.4 बताया गया है. इसी समुद्री इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान के ब्लैक बॉक्स का पता लगाने के लिए एक लोकेटर तैनात किया गया है, ताकि हादसे के कारण के बारे में मालूम हो सके. खोजी अभियान का रविवार को आठवां दिन है. 28 दिसंबर को एयर एशिया की उड़ान क्यूजेड 8501 इंडोनेशिया के सुरबाया से सिंगापुर के लिए 162 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर रवाना हुई थी, लेकिन वह रहस्यमय तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आरएसए परसिसटेंस पर सवार कर्मियों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 7:58 बजे शव को देखा तथा फिर इसे सुबह 8:46 बजे पोत पर लाये. इसके साथ जावा समुद्री क्षेत्र से बरामद किये गये शवों की संख्या 31 हो गयी. यह अभी पता नहीं चल पाया है कि यह शव पुरुष का था अथवा महिला का. इंडोनेशियाई अधिकारियों को सूचित किया गया है और शव पांगकालन बुन ले जाया जायेगा.
BREAKING NEWS
विमान हादसा : दुर्घटना वाले इलाके में पांचवीं बड़ी वस्तु बरामद
एजेंसियां, जकार्ता/सिंगापुरजावा में बचावकर्मियों ने एक और शव तथा एयर एशिया विमान की पांचवीं बड़ी वस्तु बरामद की है. इसका आकार 9.8 गुणा 1.1 गुणा 0.4 बताया गया है. इसी समुद्री इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान के ब्लैक बॉक्स का पता लगाने के लिए एक लोकेटर तैनात किया गया है, ताकि हादसे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement