ओके…नगरऊंटारी में जुलूस-ए- मोहम्मदी

नगरऊंटारी (गढ़वा). मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को अनुमंडल मुख्यालय में अंजुमन निगरानी कमेटी के तत्वावधान में जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस मदरसा जबारिया व मकतब जहुरिया से एक साथ निकाला गया. जो बालिका उवि के निकट एक साथ मिल कर मुख्य पथ से होते हुए भवनाथपुर मोड़ तक गया. पुन: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:02 PM

नगरऊंटारी (गढ़वा). मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को अनुमंडल मुख्यालय में अंजुमन निगरानी कमेटी के तत्वावधान में जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस मदरसा जबारिया व मकतब जहुरिया से एक साथ निकाला गया. जो बालिका उवि के निकट एक साथ मिल कर मुख्य पथ से होते हुए भवनाथपुर मोड़ तक गया. पुन: वापस होकर पूर्व सदर कलाम खां के घर के निकट पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए मसजिद अहमद रजा के पेश इमाम जनाब मौलाना अमीरूद्दीन ने कहा कि- हमलोगों के लिए आज का दिन बेहद खुशी का दिन है. आज ही के दिन पैगंबर हजरत मो. का जन्म सउदी अरब स्थित मक्का में सन 571 ई. में हुआ था. पैगंबर साहब ने कहा कि गलत करोगे, तो सजा पाओगे. सही काम करोगे, तो जन्नत में जगह मिलेगी. याद रखो आपस में कभी झगड़ा नहीं करना. उन्होंने कहा कि औरतों के बारे में डरते रहना. इनकी इज्जत की सुरक्षा की जिम्मेवारी तुम्हारी है. सलातो सलाम के बाद सभा संपन्न हुई. जुलूस में निगरानी कमेटी के सदस्य हाजी नेजाम खां, हाजी राजाक खां, हर्सुदीन खां, शमीम, मजमुद्दीन अंसारी, अब्बुला खलीफा, नसरूल्लाह खां, शेख मो. अंसारी, सदर तसलीम खां, नायब सेक्रेटरी मुन्ना साह, सदर सलाउ खां, जहीर खां, हसीन मुम्मताज कादरी, मदरसा जबारिया के सभी सदस्य, बच्चे तथा मकतब जहुरिया के सदस्य सहित नरही, बरडीहा, जंगीपुर, सोनवर्षा, नया खांड़ के ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version