वरीय संवाददाता, रांची राज्य के चौथे विधानसभा का पहला सत्र छह जनवरी से शुरू होगा. सत्र चार दिनों तक चलेगा. छह व सात जनवरी को नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसके लिए प्रो स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर को शपथ भी दिला दिया है. सात जनवरी को दूसरे सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चयन होगा. भाजपा ने इसके लिए दिनेश उरांव को प्रत्याशी बनाया है. आठ जनवरी को 11.30 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसमें राज्यपाल सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. इसी दिन भोजनावकाश के बाद 2014-15 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. शुक्रवार सदन का अंतिम दिन होगा. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा. सरकार का उत्तर होगा. जरूरत पड़ने पर मतदान भी होगा. दूसरे सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. बैठक आज विधानसभा सत्र के मद्देनजर राज्य के वरीय पदाधिकारियों की प्रोटेम स्पीकर के साथ बैठक सोमवार को होगी. इसमें राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद होंगे.
चतुर्थ विधानसभा का पहला सत्र कल से
वरीय संवाददाता, रांची राज्य के चौथे विधानसभा का पहला सत्र छह जनवरी से शुरू होगा. सत्र चार दिनों तक चलेगा. छह व सात जनवरी को नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसके लिए प्रो स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर को शपथ भी दिला दिया है. सात जनवरी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है