4 मनिका 3 – नवजात बच्चे के साथ परिजनमनिका. प्रखंड के पल्हैया उप स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को एक महिला ने अर्द्ध विकसित बच्चे को जन्म दिया़ जानकारी के अनुसार पल्हैया गांव के टंगपसरी टोला निवासी रामू सिंह की पत्नी सरस्वती देवी (26 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की रात स्वास्थ्य केंद्र लाया गया़ जहां उसने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया़ नवजात बच्चे के कमर से नीचे का हिस्सा ही नहीं है. हालांकि वह पूरी तरह स्वस्थ है. एएनएम संगीता देवी ने बताया कि बच्चा जन्म के बाद से सामान्य बच्चे की तरह हरकत कर रहा है़ मां का दूध पीने के बाद शौच भी किया़ बच्चे का वजन सवा दो किलोग्राम है़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ स्टीफन खेस ने बताया कि इस तरह का केस जन्मजात विकृति या वंशानुगत भी हो सकता है़ पीएचसी और सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है़ इस कारण गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता है़ वहीं सिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद ने कहा कि बच्चे के पालन-पोषण के लिए कल्याण कोष से 10 हजार रुपये की राशि दिलायी जायेगी.
अर्द्धविकसित बच्चे का जन्म
4 मनिका 3 – नवजात बच्चे के साथ परिजनमनिका. प्रखंड के पल्हैया उप स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को एक महिला ने अर्द्ध विकसित बच्चे को जन्म दिया़ जानकारी के अनुसार पल्हैया गांव के टंगपसरी टोला निवासी रामू सिंह की पत्नी सरस्वती देवी (26 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की रात स्वास्थ्य केंद्र लाया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है