Jharkhand Naxalites News: रांची पुलिस ने पिछले दिनों नक्सली संगठन TSPC के जोनल कमांडर और 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू उर्फ दीपक गंझू उर्फ नेताजी की गिरफ्तारी के पास पुलिस ने कई खुलासे किये हैं. इस दौरान नक्सली भीखन गंझू के साथ पुलिस ने उसके सहयोगी राहुल कुमार मुंडा को सदर थाना क्षेत्र के डेलाटोली से गिरफ्तार किया था. वहीं, लेवी के 12 लाख से अधिक की रकम समेत कई सामान बरामद किये हैं.
क्या है मामला
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गत 17 मार्च, 2022 को गुप्त सूचना मिली कि TSPC का जोनल कमांडर सदर थाना क्षेत्र में कहीं छुपा हुआ है. जानकारी मिलते ही एसएसपी ने सिटी एसपी के निर्देशन में छापामारी दल का गठन किया था. इस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के डेलाटोली से नक्सली संगठन TSPC को जाेनल कमांडर सह 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू (40 वर्ष) पिता स्वर्गीय बंधु गंझू और उसके सहयोगी राहुल कुमार मुंडा (29 वर्ष) पिता स्वर्गीय बंधन मुंडा को गिरफ्तार किया है. दोनों चतरा जिला के पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित विजन गांव का रहनेवाला है.
कई बड़ी घटनाओं को दिया था अंजाम
गिरफ्तार इनामी नक्सली भीखन गंझू ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था.
– वर्ष 2002 में नक्सली संगठन MCC में रहते हुए खेलारी के HMP कॉलोनी में लेवी के लिए पेटी कॉन्ट्रेक्टर की हत्या
– वर्ष 2007 में चुरी कोलियरी के कर्मचारी से मारपीट कर विस्फोटक लूटने
– वर्ष 2015 में चतरा के विजन गांव में राजेंद्र राम की हत्या
– वर्ष 2017 में करमटांड जंगल में प्रदीप महतो की हत्या और आम्रपाली प्राेजेक्ट के कार्यों को विस्फोटक लगाकर उड़ा देना
– वर्ष 2018 में चतरा जिला पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के मेरमगड्डा में पुलिस मुखबिरी करने के कारण नागेश्वर गंझू की हत्या
– वर्ष 2020 में मदन प्रसाद साव की हत्या
– वर्ष 2021 में नरेश गंझू की हत्या और सितंबर 2021 में रांची के मोरहाबादी मैदान में बबलू मुंडा की हत्या की साजिश का आरोपी है.
कई मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार नक्सली भीखन गंझू पर चतरा जिला के पिपरवार थाना के अलावा सदर, पत्थलगड्डा, लावालौंग और टंडवा में कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा रांची जिला के बुढ़मू थाना, खलारी, मैक्लुस्कीगंज और कांके थाना में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी नक्सली पर आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं.
इन सामानों की हुई बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तारी नक्सली के पास से लेवी के रकम 12,32,270 रुपये बरामद किया है. इसके अलावा 7 मोबाइल, राउटर दो, मध्य सबजोनल कमेटी और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुती का 6 लेटर पैड, एक लेपटॉप, एक पैन कार्ड, 5 डेबिड कार्ड, चेक बुक और पासबुक, एक स्कूटी और गिरफ्तार सहयोगी राहुल मुंडा का आधार कार्ड बरामद किया है.
छापामारी टीम में ये रहे शामिल
एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी द्वारा गठित क्यूआर टीम में मुख्यालय-1 डीएसपी नीरज कुमार, साइबर सेल डीएसपी यशोधरा, सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, शशि शर्मा, अजय दास, रवि शंकर, सहायक अवर निरीक्षक बलेंद्र कुमार, साह फैसल, हकीम हेंब्रम, हवालदार चलीता टोप्पो, आरक्षी प्रवीण तिवारी, विनय टेटे, दिगंबर राम, रंजीत केरकेट्टा, सुरेंद्र नाग, सिलवानुस इंदवार और संतोष कुमार शामिल थे.
Also Read: रांची के हॉस्टल में तोड़फोड़ का मामला, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Posted By: Samir Ranjan.