ओयना गांव में शिविर 10 से….ओके
फोटो हैपिठोरिया. राष्ट्रीय युवा विकास संघ द्वारा दो से 12 जनवरी तक युवा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान 10 से 12 जनवरी तक ओयना गांव में बिहार आई बैंक द्वारा मोतियाबिंद जांच शिविर, अपोलो इरबा, मेडिका बूटी मोड, विकास नर्सिंग होम नेवरी विकास द्वारा मेगा चिकित्सा शिविर, विभिन्न बैंकों द्वारा खाता खोलने के […]
फोटो हैपिठोरिया. राष्ट्रीय युवा विकास संघ द्वारा दो से 12 जनवरी तक युवा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान 10 से 12 जनवरी तक ओयना गांव में बिहार आई बैंक द्वारा मोतियाबिंद जांच शिविर, अपोलो इरबा, मेडिका बूटी मोड, विकास नर्सिंग होम नेवरी विकास द्वारा मेगा चिकित्सा शिविर, विभिन्न बैंकों द्वारा खाता खोलने के लिए शिविर, धोती-साड़ी वितरण तथा वृद्धा व विधवा पेंशन के लिए आवेदन जमा लिया जायेगा. 12 जनवरी को आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतुचरण राम और राम कुमार पाहन मौजूद रहेंगे.