काले धन पर अंकुश के लिए विदेश में सात ‘जासूसी’ इकाइयां

नयी दिल्ली. सरकार ने काला धन के लेन-देन व सीमा शुल्क धोखाधड़ी पर लगाम के लिए विदेशों में सात खुफिया इकाइयां स्थापित करने का प्रस्ताव किया है. इनमें से दो इकाइयां चीन (बीजिंग और ग्वांगझाउ) में होंगी. सात सीमा शुल्क विदेशी खुफिया नेटवर्क (कॉइन) का प्रस्ताव विदेश मंत्रालय के पास लंबित है. कॉइन कोलंबो (श्रीलंका), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:02 PM

नयी दिल्ली. सरकार ने काला धन के लेन-देन व सीमा शुल्क धोखाधड़ी पर लगाम के लिए विदेशों में सात खुफिया इकाइयां स्थापित करने का प्रस्ताव किया है. इनमें से दो इकाइयां चीन (बीजिंग और ग्वांगझाउ) में होंगी. सात सीमा शुल्क विदेशी खुफिया नेटवर्क (कॉइन) का प्रस्ताव विदेश मंत्रालय के पास लंबित है. कॉइन कोलंबो (श्रीलंका), ढाका (बांग्लादेश), बैंकॉक (थाइलैंड), ब्रासीलिया (ब्राजील) और प्रीटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) में स्थापित की जानी हैं. भारत-चीन के तेजी से बढ़ते व्यापार के बीच कम मूल्यांकन व डंपिंग रोधी शुल्क के मामले सामने आये हैं. ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में कॉइन की स्थापना का फैसला इस्बा (भारत, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका) ढांचे का महत्व बढ़ने की वजह से किया गया है.

Next Article

Exit mobile version