कुड़ू में पूर्व सैनिक के पुत्र की हत्या कर गड्ढे में फेंका
लोहरदगा- पुराना माराडीह निवासी था गणेश भारती- शनिवार शाम घर से निकला था, सुबह मिली लाशफोटो : 1 घटना स्थल पर जांच करते एसडीपीओ एवं थाना प्रभारीकुडू (लोहरदगा). पुराना माराडीह निवासी पूर्व सैनिक इंद्रदेव भारती के पुत्र गणेश भारती की शनिवार की शाम हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने धारदार हथियार से उसका गला काट […]
लोहरदगा- पुराना माराडीह निवासी था गणेश भारती- शनिवार शाम घर से निकला था, सुबह मिली लाशफोटो : 1 घटना स्थल पर जांच करते एसडीपीओ एवं थाना प्रभारीकुडू (लोहरदगा). पुराना माराडीह निवासी पूर्व सैनिक इंद्रदेव भारती के पुत्र गणेश भारती की शनिवार की शाम हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया. रविवार सुबह घटना की सूचना मिली कि गणेश का शव गड्ढे में फेंका हुआ है. सूचना पर कुडू के थाना प्रभारी विनोद कुमार व एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी घटनास्थल पर पहुंचे. लोहरदगा से डॉग स्क्वायड बुलाया गया. मामले की जांच जारी है. शराब पिलायी, फिर गला काट दिया पत्नी मधु भारती ने एसडीपीओ को बताया कि शनिवार शाम छह बजे गणेश घर से निकला था. आधे घंटे बाद दो लोग उसे खोजने घर पर आये थे. इसके बाद से गणेश का मोबाइल बंद हो गया. गणेश को शनिवार शाम सात बजे गड़ेरीटोला में देखा गया था. इसके बाद कुछ लोग गणेश को जिलिंग विद्यालय के एक कमरे में ले गये. वहां सभी ने मिल कर शराब पी. वहां से लगभग दो सौ मीटर दूर ले जाकर गणेश की गला काट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस गणेश की पत्नी के बयान के आधार पर जांच कर रही है.