ईद मिलादुन्नबी पर कोयलांचल में निकला जुलूस….ओके

फोटो :-खलारी. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को खलारी में जुलूस निकाला गया. इससे पूर्व सभी अंजुमन कमेटी के सदस्य अपने-अपने मुहल्ले के जुलूस के साथ सुबह 11 बजे बैंक चौक खलारी पहुंचे. यहां से सभी जेहलीटांड़, नया बस्ती, केडी मुख्य बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंचे, जहां जलसा का आयोजन किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:02 PM

फोटो :-खलारी. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को खलारी में जुलूस निकाला गया. इससे पूर्व सभी अंजुमन कमेटी के सदस्य अपने-अपने मुहल्ले के जुलूस के साथ सुबह 11 बजे बैंक चौक खलारी पहुंचे. यहां से सभी जेहलीटांड़, नया बस्ती, केडी मुख्य बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंचे, जहां जलसा का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मोहम्मद साहब ने दुनिया को बहुत ही पाक पैगाम दिया. कुरान शरीफ, सुन्नत तथा हदीश पर आधारित एक ऐसे धर्म की शुरुआत की, जिसमें पहली बार सारे इनसान को बराबर का दर्जा प्राप्त हुआ. मोहम्मद साहब ने अपने कुशल व्यक्तित्व से समाज को एक सूत्र में बांधा. उन्होंने समस्त मानव जाति को अच्छाई पर चलने के लिए प्रेरित किया. जलसा के बाद लंगरखानी का आयोजन किया गया. जुलूस में मुस्ताफानगर, हुटाप, जी टाइप, जामा मसजिद, महुआ धौड़ा, जेहलीटांड़, बाजारटांड़, रहमतनगर, मंडा धौड़ा, छापर टोली व मायापुर के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में हारून रशीद बुखारी, मो अब्बास, कलीम रिजवी, मो इस्लाम, फैयाज अहम्मद, बशीर अहम्मद, अफताब आलम, मो नासिर, मजहर आलम, मो नेजाम, फंसी अहमद, हकीम अंसारी, मजीद अंसारी, हाफिज खान, नेजाम अंसारी, मो इबरार, गुलाम रसूल, मो कादिर ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version