एनके एरिया में दो बड़े बदलाव….ओके

डकरा. उत्पादन माह शुरू होते ही एनके एरिया में दो बड़े बदलाव किये गये हैं. एरिया की सबसे बड़ी परियोजना केडीएच के पीओ यूसी गुप्ता को हटा कर उनके स्थान पर केडी प्रसाद को केडीएच का पीओ बनाया गया है, जबकि यूसी गुप्ता को एनके मुख्यालय में तबादला किया गया है. वहीं पुरनाडीह पीओ एनआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:02 PM

डकरा. उत्पादन माह शुरू होते ही एनके एरिया में दो बड़े बदलाव किये गये हैं. एरिया की सबसे बड़ी परियोजना केडीएच के पीओ यूसी गुप्ता को हटा कर उनके स्थान पर केडी प्रसाद को केडीएच का पीओ बनाया गया है, जबकि यूसी गुप्ता को एनके मुख्यालय में तबादला किया गया है. वहीं पुरनाडीह पीओ एनआर स को हटा कर उनकी जगह एनके एरिया के उप महाप्रबंधक एके चौबे को पुरनाडीह का पीओ बनाया गया है. एनआर स को मगध आम्रपाली मुख्यालय भेजा गया है. केडीएच के खान सुरक्षा अधिकारी पीएस देव को करकट्टा का मैनेजर बनाया गया है. वहीं एनके महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम माइंनिग के पद पर कार्यरत यूसी चौबे का तबादला कुजू एरिया कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version