पीएलएफआइ का आज गुमला बंद
गुमला. सब जोनल कमांडर शशि भूषण झोरा की कथित गिरफ्तारी के विरोध में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने पांच जनवरी को गुमला बंद बुलाया है. संगठन के एरिया कमांडर बारूद गोप ने फोन पर बताया : शांति सेना के सदस्यों ने शशि भूषण झोरा को पकड़ कर या तो पुलिस के हवाले कर दिया है या […]
गुमला. सब जोनल कमांडर शशि भूषण झोरा की कथित गिरफ्तारी के विरोध में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने पांच जनवरी को गुमला बंद बुलाया है. संगठन के एरिया कमांडर बारूद गोप ने फोन पर बताया : शांति सेना के सदस्यों ने शशि भूषण झोरा को पकड़ कर या तो पुलिस के हवाले कर दिया है या मार दिया है. इसके विरोध में गुमला बंद बुलाया गया है. इधर घाघरा पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला है. इसे पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. आशंका जतायी जा रही है कि शव शशि भूषण झोरा का है.