धौनी के संन्यास के लिए श्रीनिवासन जिम्मेदार : वर्मा
कोलकाता. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा ने आरोप लगाया है कि टेस्ट क्रिकेट से महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने के पीछे बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एवं आइसीसी के वर्तमान चेयरमैन एन श्रीनिवासन का हाथ है. वर्मा ने कहा कि श्रीनिवासन के पापों की सजा धौनी को मिली है, अन्यथा धौनी जैसा बड़ा […]
कोलकाता. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा ने आरोप लगाया है कि टेस्ट क्रिकेट से महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास लेने के पीछे बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एवं आइसीसी के वर्तमान चेयरमैन एन श्रीनिवासन का हाथ है. वर्मा ने कहा कि श्रीनिवासन के पापों की सजा धौनी को मिली है, अन्यथा धौनी जैसा बड़ा खिलाड़ी अचानक क्यों संन्यास लेगा. असल में श्रीनिवासन यह चाहते हैं कि देश का ध्यान आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग से हट जाये. वह यह समझाना चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धौनी के साथ उनका अब कोई संपर्क नहीं है. इसलिए उन्होंने धौनी को संन्यास लेने के लिए बाध्य किया है. बीसीसीआइ के साथ वषार्ें से कानूनी लड़ाई लड़ रहे वर्मा ने कहा कि उन्हें धौनी के लिए खराब लग रहा है. धौनी में अगर दम है, तो वह दुनिया के सामने आकर बतायें किन-किन ने उन्हें फंसाया है. अगर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो फिर यह कहें कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री के बारे में पूछे जाने पर भारतीय क्रिकेट के इस बागी ने कहा कि शास्त्री पूरी तरह श्रीनिवासन के कहने पर चलते हैं. शास्त्री को श्रीनिवासन चालीसा पाठ करना होता है.