…….पिपरवार में जुलूस….ओके

तस्वीर 01 जुलूस में शामिल लोगपिपरवार. ईद मुलादुन्नबी के मौके पर रविवार को जामा मसजिद बचरा, राय बाजार, कल्याणपुर व न्यू मंगरदाहा में जुलूस निकाला गया. बचरा मसजिद से निकला जुलूस बचरा बाजारटांड़, चार नंबर, वन-बीआर कॉलोनी व बसंत बिहार कॉलोनी से होकर गुजरा, जबकि राय मदरसा से निकला जुलूस बाजारटांड़ होते हुए मदरसा पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 9:02 PM

तस्वीर 01 जुलूस में शामिल लोगपिपरवार. ईद मुलादुन्नबी के मौके पर रविवार को जामा मसजिद बचरा, राय बाजार, कल्याणपुर व न्यू मंगरदाहा में जुलूस निकाला गया. बचरा मसजिद से निकला जुलूस बचरा बाजारटांड़, चार नंबर, वन-बीआर कॉलोनी व बसंत बिहार कॉलोनी से होकर गुजरा, जबकि राय मदरसा से निकला जुलूस बाजारटांड़ होते हुए मदरसा पहुंच कर संपन्न हो गया. उधर, कल्याणपुर का जुलूस बहेरा तक गया. बचरा में आयोजित कार्यक्रम में हाफिज इमामुद्दीन, अब्दुल रहमान, मो सुलेमान, मोहसिन रजा, छोटू खान, मो क्यूम अंसारी, जसमुद्दीन, जसीक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version