भाग्य से मिलता है मानव शरीर : महात्मा रामशरण
रांची. संत निरंकारी मंडल रांची के तत्वावधान में रविवार को अरगोड़ा स्थित बुद्ध भवन में सत्संग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गुरु गद्दी से लोगों को संबोधित करते हुए महात्मा रामशरण ने कहा कि मानव शरीर बड़े भाग्य से मिलता है. मानव तन की प्राप्ति मोक्ष की प्राप्ति के लिए होती है. सदगुरु […]
रांची. संत निरंकारी मंडल रांची के तत्वावधान में रविवार को अरगोड़ा स्थित बुद्ध भवन में सत्संग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गुरु गद्दी से लोगों को संबोधित करते हुए महात्मा रामशरण ने कहा कि मानव शरीर बड़े भाग्य से मिलता है. मानव तन की प्राप्ति मोक्ष की प्राप्ति के लिए होती है. सदगुरु यही समझाते हैं कि सही समय पर ईश्वर की प्राप्ति कर इस शरीर का सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि सांसों का मोल तभी है, जब इनमें प्रभु को बसा लिया जाये. ईश्वर एक है और अगर हम उसके साथ जी रहे हैं, तभी जीने की सार्थकता है. सत्संग में कई भजन भी प्रस्तुत किये गये. अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.