अब एसएमएस के जरिये मिलेगी राशन की जानकारी
-जिले मे लागू होगी नयी व्यवस्था, डीसी ने शुरू की पहल-दस प्रखंडों में जल्द शुरू होगा बायोमेट्रिक्स सिस्टमरांची : गांव की राशन दुकान में अनाज पहुंचा या नहीं इस बारे में लाभुकों को उनके मोबाइल में मैसेज के जरिये जानकारी दी जायेगी. जल्द ही रांची जिले में नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. इसको लेकर उपायुक्त […]
-जिले मे लागू होगी नयी व्यवस्था, डीसी ने शुरू की पहल-दस प्रखंडों में जल्द शुरू होगा बायोमेट्रिक्स सिस्टमरांची : गांव की राशन दुकान में अनाज पहुंचा या नहीं इस बारे में लाभुकों को उनके मोबाइल में मैसेज के जरिये जानकारी दी जायेगी. जल्द ही रांची जिले में नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. इसको लेकर उपायुक्त रांची विनय कुमार चौबे ने पहल शुरू कर दी है. श्री चौबे ने बताया कि यह व्यवस्था बायोमेट्रिक्स सिस्टम के तहत की जायेगी. इसके लिए जल्द ही अधिकारियों की बैठक बुलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अब तक 10 प्रखंडों में बायोमेट्रिक्स सिस्टम लागू किया गया है. कुछ त्रुटियां रह गयी हैं जिसे जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा. एसएमएस सिस्टम लागू होने से अनाज की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा. उन्होंने बताया कि बुंडू, मांडर, नगड़ी, रातू, बेड़ो, सिल्ली, नामकुम, तमाड़, कांके व रांची में स्थानीय स्तर पर भी जल्द ही इसे लागू किया जायेगा.समाहरणालय कर्मियों का वेतन जुड़ेेगा बायोमेट्रिक्स सिस्टम से:समाहरणालय कर्मियों का वेतन बायोमेट्रिक्स सिस्टम से जोड़ा जायेगा. इस संबंध में उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. समाहरणालय में सात बायोमेट्रिक्स मशीनें लगायी गयी हैं. उ इस सिस्टम को वेतन से लिंक्ड करने देने से जो कर्मचारी इससे हाजिरी नहीं बनायेंगे उनका वेतन कट जायेगा.