रांची: ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन की बैठक रविवार को छगनलाल जैन स्मृति भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह दहिया ने की. बैठक में होमगार्ड के जवानों के लिए रोजाना ड्यूटी सुनिश्चित कराने, होमगार्ड के जवानों को बिहार की तरह सेवानिवृत्ति का लाभ देने की मांग सरकार से की गयी. बैठक में सरकार को होमगार्ड के जवानों के लंबित मांगों पर विचार करने के लिए 17 जनवरी तक का समय दिया गया है. मांगों पर विचार नहीं करने पर 18 जनवरी को एसोसिएशन के सदस्य सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए रणनीति तैयार करने की बात कही है. बैठक के बाद एसोसिएशन के सदस्यों का चुनाव हुआ. इसमें महासचिव सचितानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार यादव और सचिव द्वारिका नाथ दुबे चुने गये. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने बताया कि झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारी भी ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन में शामिल हुए हैं. एसोसिएशन के सदस्य होमगार्ड के जवानों की बेहतरी के लिए शुरू से प्रयासरत हैं. बैठक में प्रदेश समिति के सभी सदस्य और जिले के अध्यक्ष शामिल थे.
ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन की बैठक
रांची: ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन की बैठक रविवार को छगनलाल जैन स्मृति भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह दहिया ने की. बैठक में होमगार्ड के जवानों के लिए रोजाना ड्यूटी सुनिश्चित कराने, होमगार्ड के जवानों को बिहार की तरह सेवानिवृत्ति का लाभ देने की मांग सरकार से की गयी. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement